Unacknowledged and Unwept
Close to 3,000 victims of communal riots in Muzaffarnagar in Uttar Pradesh flock at the outskirts of Delhi and recount tales of horror, police apathy, violence as they struggle to survive in a madrassa compound in Loni town of Ghaziabad for lack of government support.
A tall hoarding, erected on the divider of the road, at a T point, was wide enough to split the sky into two parts. A man wearing a white taqiyah (cap worn by Muslims) and kurta-salwar stood under that. The hoarding had a life size picture of Narendra Modi, with one hand up in the air making a point as he stares into space on one side and Vivekananda in saffron clothes on the other. It quoted nationalist poet Maithli Sharan Gupt’s famous couplet, “Jo bhara nahin hai bhavo se, jis mein behti rasdhaar nahin, woh hriday nahin hai patthar hai, jismein desh ka pyaar nahin.” (One who has no emotions/One who has no flush of flavours/Has a stone for a heart/ That who does not love his/her country) This hoarding was celebrating the announcement of Narendra Modi as the Prime Ministerial candidate on behalf of the Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal in Loni, a small town in Ghaziabad, 20 km from New Delhi. The man was constantly repeating to the person on the other side of the phone, “Come under Narendra Modi. Come where he is.” This hoarding has not just become a landmark in Loni but also in the sequence of events since the communal riots first broke in Kawal village of Muzaffarnagar on August 27 following the killing of three people from two communities.
Situated a 100 km away from Muzaffarnagar, Loni is one of five Assembly elements of Ghaziabad. Out of the 3.7 lakh Muslim voters in Ghaziabad, 60 percent live in Loni.
A ten minute shared auto ride from the above T-point leads to Mohalla Toli. This stretch has several newly erected flex boards from Shiv Sena which read, “Hindu ho to tilak lagao.” (If you are a Hindu, put a vermillon mark on your forehead.) In the last ten days, close to four thousand people from the riot affected rural areas of Baghpat, Shamli and Muzaffarnagar have taken refuge in this area. While several thousand people are living with relatives in the vicinity and the other two and a half thousand are camping at the Madrassa-e-Zeenat-e-Islam.
As one walks through the narrow lanes that lead to the madrassa, locals react on seeing a camera, “What will you do with this? How will it help us? Why don’t you tell us?” The façade of the madrassa with its semi-plastered walls is falling. On the other side of the gate, there is not an iota of hint of what awaits inside. Brisk business continues at the soda shop and the grocery store outside.
On the other side of the gate, a brazen cocktail of anger and helplessness brews. A small room on the right is the nucleus of this make-shift relief camp. The supervisor of the madrassa, Haji Babu, sits cross legged on the floor with tears at the brink of his eyes as he interacts. When we ask him, what is happening, he opens his mouth but can’t say a word. He says, “Please go and meet them yourself.” As people keep pouring in from riot affected areas Muzaffarnagar, they first meet him in this small room, they are fed in front of him, name and other details are noted down and then sent to the madrassa building. The women and the children are sent off to the five rooms on the first floor of the under construction building. The men overflow into the compound, under loosely tied tent roofs, for the lack of rooms.
Some volunteers accompany us and keep a strict watch that no one from outside follows us.
“The fire had already reached the lane behind our house. I had to run with my two daughters,” recounts twenty-something Khushi as she breastfeeds her daughter. Her younger daughter was just two days old when she had to run away. The police tried to arrest her husband, a daily wage labourer, for ‘causing riots’. He was let off and joined her two days later. “I have not been able to get in touch with my parents-in-laws for the last six days.” Other women in the room nod in agreement and empathy as she speaks. Another one points out at a woman in the next room.
Farzana also ran away with her three days old daughter from Dhanwasa village of Baghpat. She fled with her sister-in-law and mother-in-law. Nine bullets were fired on her house. Her house was burnt along with her ten buffaloes. The entire family of 40 members was displaced. Reshma, her mother-in-law says, “After my entire family fled, I sat on a bike and went back to my house. All the money was stolen and the house was on fire. A girl whose breasts were chopped off was lying half burnt in my house. I came back.”
Farzana and Khushi do not want to return back to their village ever. The nurse stationed in this madrassa Suman Arora says, “The women who ran away after delivering babies are now suffering from elongated uterus because of stress. Because of lack of amenities here like drinking water, there is a risk of epidemic like typhoid. We are also ill-equipped to prevent dengue in the current situation where these refugees are living.”
Twenty two years old Jasmeen cries inconsolably as she narrates what happened. It has been eight days and her parents are still missing. “I ran to the Pradhan, the village head for help. He and his supporters kept telling me, ‘Go back to Pakistan’. What do I have to do with Pakistan? I live here, eat here, pray here in Hindustan,” Jasmeen was set to get married next month. “The mob took away all the jewellery in front of my eyes. All the money too. Then, they yelled, ‘take away all the girls. They must know what it means to be dishonored.’ They also threw acid on my neighbour’s daughter’s neck. She fell on the ground right in front of me. I don’t know what happened to her after that.” That’s when Jasmeen ran away barefooted with her three younger siblings. She had to cross the jungle to board a truck carrying 50 more people to reach Loni. She has been trying her parents’ number but to no avail.
Women after women repeat the same story. However, mainstream media seems to have completely buried the information. While the country claimed ‘victory’ when the four accused were sentenced to death penalty last Friday in the December 16 gang rape case and the mainstream media switched to covering the announcement of Narendra Modi as the Prime Ministerial candidate in the later half, the complete dismissiveness towards the accounts of the Muzaffarnagar riot affected women is telling.
As one walks past, young kids peel several kg of potatoes for the next meal, some of them wash utensils for the same. Meena, a local resident from Toli Mohalla, Loni recounts as she distributes Parle G biscuits and pouches of drinking water, “These women had no clothes to wear for the first 4-5 days. They hadn’t bathed all this while. The kids who accompanied them were naked. The local residents took out a procession to collect old clothes, soap, money, food grains to help them.”
While the official figures suggest that only 48 people have died in the riots, the inhabitants of this camp verify a different number. Abid, in his late twenties from Lankh village recalls, “The Pradhan in the village, Ballu, bluffed us. He kept assuring us that they will protect us but instead sent us in a different direction. It is there, the mob was waiting for us. They maimed over 80 people in my village. This includes my grandfather, my uncle and my mother.”
Similarly, Irfan from Bhaju village is completely shattered. His two and a half year old son looks away in fear as he tells us, “My wife and two children have been missing for the last one week. I don’t know how to look for them.” Irfan is a rickshaw puller. Most of the riot victims in this camp are from lower socio-economic backgrounds.
From Muzaffarnagar, violence also percolated to nearby districts like Shamli and Baghpat. Also, the police’s apathy is evident in the testimonials of several riot victims who were turned away. Forty-something Saleem from Dharona village in Baghpat lived on the outskirts of his village near the jungles with 6-7 famlies of his community. His house was surrounded by a mob of three hundred people. “When I called the police, the police scolded him for lying. The SHO later said that there are no police constables in the police station to send,” he tells. Several riot victims we spoke to repeated that police accused them of lying when they were seeking help instead of providing immediate help.
That night Saleem was spared. He met the Pradhan of the village in the morning. The Pradhan didn’t intervene instead told Saleem that he is sleeping for two hours and that Saleem should come after that. It was in these two hours there was an exchange of gun shots between the two communities in the village. “They attacked us with country made pistols, batons and other weapons. The people from the other community even started scaring our sons and daughters the night before saying that eat all that you have to tonight. You will be off tomorrow,” recalls Saleem. It is then he fled with other families.
Government officials including the district magistrate has visited the madrassa twice. However, no relief has come in till now. The local MLA, Zakir Ali, from BSP has offered some help. His younger brother, Mohd Ali, with three walky-talky sets on his table speaks, “Since this is an absolute administration failure, we do not even expect the government to help. The victims were coming and piling on the relatives who were themselves daily wage labourers. That’s why we thought it is better to get them at one place. Which is when we thought of the madrassa as a make shift camp.”
The organisers at the madrassas believe that 500 people are coming in every single day. Ghauri Mohammed Shakeen, incharge of the madrassa says, “we can provide them food and shelter but they are in dire need of rehabilitation and livelihood.”
The birthday of BJP PM Candidate Narendra Modi will not remain untainted by the miseries of the newly borns in this camp who await acknowledgement.
Transcripts of the embedded videos
Testimonials: Muzaffarnagar Riot Victims-1
Text plate 1 : Several people from Muzaffarnagar fled to Loni and areas bordering Delhi following the communal riots that broke out on August 27th. The number of refugees in these areas are well over 10,000.
Text plate 2 : Newsclick spoke to some of the riot victims staying at a make-shift relief camp in Zeenat-e-Islam Madrassa in Loni. Over 2,500 refugees are staying in this camp. No government help has come in as yet.
टेक्स्ट प्लेट १ : मुज़फ्फ़रनगर में २९ अगस्त को साम्प्रदायिक दंगे भड़कने के बाद लोनी और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में भारी तादाद में लोगों ने शरण लिया । इन शरणार्थियों की संख्या १०,००० से भी ज़्यादा है ।
टेक्स्ट प्लेट २ : न्यूज़क्लिक ने लोनी के ज़ीनत-ए-इस्लाम मदरसे ठहमेंरे हुए शरणार्थियों से बात करी । इस मदरसे में २५०० से भी ज़्यादा लोग ठहरे हुए हैं और अभी तक कोई सरकारी मदद इन तक नहीं पहुंची ।
ज़रीना ( फुगाना गाँव ) : दिक्कत यही है कि मारने की धमकी दे रहे थे पीछे भाग रहे थे , किसी को तलवार मारी, किसी को भाले मारे , भागदोड़ हो रही थी सबको अपनी जान की पड़ी थी, उन्होंने घरों में आग लगा दी। वहां भैंसें बंधी थी, बकरी के बच्चे बंधे हुए थे ।
न्यूज़क्लिक : आपके घर के साथ क्या हुआ ?
ज़रीना ( फुगाना गाँव ) : जी हमारे घर की तीन लड़कियों के गर्दन पर तबल (हसिया ) मार दी ।
न्यूज़क्लिक : आपके घर का वहां पर क्या हुआ ?
ज़रीना ( फुगाना गाँव ) : घर फुंक ( जल ) गया ।
न्यूज़क्लिक :कोई था घर में ? क्या-क्या फुंक ( जल ) गया ?
ज़रीना ( फुगाना गाँव ) : जो था सब फुंक गया, खाट थी, बर्तन थे , पीढियां थीं ,कपडे लत्ते थे सब फुंक गए ।
न्यूज़क्लिक : किसी ने आपकी मदद नहीं की ? पुलिस ने आपकी मदद नहीं की ?
ज़रीना ( फुगाना गाँव ) : नहीं जी किसी ने कुछ मदद नहीं की , पुलिस तब आई जब तक सब लुट गया, सब मार दिए , सब तबाह हो गया था ।
न्यूज़क्लिक : गाँव के प्रधान कौन थे ? उन्होंने कुछ नहीं किया ?
ज़रीना (फुगाना गाँव ) : जी हरपाल ।
न्यूज़क्लिक : हरपाल, वो क्या कर रहा था वहां पर ?
ज़रीना ज़रीना ( फुगाना गाँव ) : : उसने हमारे लिये कुछ नहीं किया ।
दूसरी शरणार्थी ( फुगाना गाँव ) : उसने मना कर दिया, हमारे बस की बात नहीं है। जब ये हमला हुआ उससे पहले तो उसने बोला कि हमारे यहाँ आ जाना, फ़िर मना कर दिया कि हम नहीं घुसा सकते अपने घर में ।
न्यूज़क्लिक : कोई कारण बताया ?
दूसरी शरणार्थी ( फुगाना गाँव ) : उसने मना कर दिया, हम कुछ नहीं कर सकते।
ज़रीना ( फुगाना गाँव ) : धक्के दे दिए , बोला की हम अपनी जान बचाएं या तुम्हें ।
तीसरी शरणार्थी ( फुगाना गाँव ) : मस्ज़िदों में भी आग लगा दिए
दूसरी शरणार्थी ( फुगाना गाँव ) : दोनों मस्जिद शहीद कर दिए हमारे
ज़रीना ( फुगाना गाँव ) : कम से कम चालिस आदमी लापता हैं हमारे
न्यूज़क्लिक : कितने दिनों से ?
ज़रीना ( फुगाना गाँव ) : जिस दिन ये भागदोड़ हुई उस दिन से। कोई कहीं चला गया, कोई कहीं चला गया, जो जिधर जा पाया वो उधर चला गया।
न्यूज़क्लिक : पहले कभी आपके इलाके में, आपके गाँव में , आपके आसपास के गाँव में हिन्दू-मुस्लिम का इस तरह का कुछ हुआ है ?
ज़रीना ( फुगाना गाँव ) : हमारी याद में पहले कभी कुछ नहीं हुआ । ५० -६० साल हमारी उम्र हो गयी , ऐसा तो पहली बार हो रहा है। पहले तो वो ( प्रधान ) कह रहे थे कि हम तुम्हारी मदद करेंगे पर जब हम उनके पास जान बचने को गए तो उन्होंने दक्के दे दिए ।
अबिद (लांख गाँव ) : अम्मी, चाचा, दादा, तीनों लोगों को काट दिया और जला दिया। उस वाले कोट्ठो (घरों ) से उनकी लाश पाई गयीं ।
न्यूज़क्लिक : ये किस दिन की बात है ?
अबिद (लांख गाँव ) : ये जी आठ तारीख़ की बात है, एक लाश नौ तारीख़ को मिली । बारह बजे तक उनसे बात हुई , मैंने उनसे कहा भी कि अब नहीं आने दे रहे । जाटों ने धोखे से मारा उनको , पहले कहते रहे हम तुम्हारे साथ हैं हम तुम्हारे साथ हैं। जाटों ने गन्दासों से, गोली से जिससे भी उनका दिल किया उससे मारा मतलब की मौत दी उन्होंने।
न्यूज़क्लिक : जब हमला हुआ तो आप कहाँ थे ?
अबिद (लांख गाँव ) : हमला हुआ तो आधे पौने घंटे पहले एक-एक करके निकाल दिए थे नहीं तो वहां ढेर लग जाता, सारे मार दिए, हमलोग खेतों में निकल गए, नहीं तो सारे मारे जाते । वहां से साहब हमें छोटे हाथी (टाटा ऐस ) में भरकर मस्ज़िद में ले गए । पाँच दिन हम वहां पर रहे फ़िर वहां से हमें अरसद अली , ज़ाकिर अली और बाबु हज़ी ने यहाँ मंगवाया फिर हम रिश्तेदारों के वहां रुके और वहां से फ़िर यहीं लाये गए । पुलिस के पास चाचा सुबह ६ बज़े से फ़ोन कर रहे थे कि हमारी जान को ख़तरा है पर पुलिस आयी ही नहीं, बारह बज़े वो मारे गये और फ़िर पुलिस साढ़े बारह आई, उसके बाद आने का क्या फ़ायदा ? वो तो लाश भी नहीं दे रहे थे, जब अब्बा जी मिलिट्री लेकर गए तब दो लाशें मिलीं ।
न्यूज़क्लिक : ये जो दंगा हुआ है, ऐसा आपके गाँव में पहले कुछ हुआ था ?
अबिद (लांख गाँव ) : नहीं जी , हमारे गाँव में तो ऐसा कभी नहीं हुआ था और किसी गाँव में हुआ हो तो पता नहीं पर हमारे गाँव में ऐसा कुछ था ही नहीं ।
न्यूज़क्लिक : ये दंगा क्यूँ भड़का है आपको कुछ पता है ?
अबिद (लांख गाँव ) : नहीं , हमें कुछ नहीं पता इसके बारे में कि ये क्यूँ भड़का । सब ये बोल रहे थे की प्रधान ने करवाया है ये काम ।
न्यूज़क्लिक : प्रधान का नाम ?
अबिद (लांख गाँव ) : बिल्लू प्रधान । उसने तो खड़े होकर ये ऐलान किया था कि जिस किसी ने मुसलमानों को पनाह दिया, वो भी दोषी माना जायेगा और उसे काट दिया जायेगा चाहे वो जाट ही क्यूँ न हो ।
न्यूज़क्लिक : किस जाति का है प्रधान ?
अबिद (लांख गाँव ) : जी वो जाट है। लोगों के घर पे कह दिया की जाओ-जाओ अपनी जगह पर निकल जाओ। रास्ते में अपने आदमी बिठा रखे थे, कटवा दिया उन बिचारों को, वो भी धोखे से ।
न्यूज़क्लिक : कितने लोग मरे होंगे ?
अबिद (लांख गाँव ) : हमारे गाँव में अब तक कम से कम अस्सी-सौ तो मरे होंगे। अभी लाशें मिल ही रहीं हैं। जंगलों में भी लाशें पड़ीं हैं ।
गौरी मुहम्मद शौक़ीन (प्रभारी, ज़ीनत-ए-इस्लाम मदरसा ) : इनको इनके गाँव में बसाया जाये या किसी और गाँव में बसाया जाये , इनको बसाने के इंतज़ाम किये जायें। फ़िलहाल समाज के लोग इनकी खिदमद कर रहें हैं। हम लोग कब तक करेंगे इनकी खिदमद ? हम लोग इनको खाना दे सकते हैं , कपड़ा दे सकतें हैं पर इनके रहने के लिए इनको रोज़गार तो नहीं दे सकतें। ये सरकार को ज़िम्मेदारी है, हमारी सरकार से यही मांग है यूपी की सरकार से भी केंद्र सरकार से भी। इनको बसाने के इंतज़ाम किये जायें, इनके रोज़गार के इंतज़ाम किये जायें और आगे इनके बच्चों की, इनके कारोबार, इनके जानमाल की इज्ज़त की हिफाज़त की जाये । हमारे पास सरकारी अधिकारी आतें हैं इनके बारे में पूछ्तें हैं और फिर चले जातें हैं। एक दफ़े आकर अपनी फ़ोर्मेलिटी पूरी करतें हैं और चले जातें हैं। अभी तक कोई सरकारी मदद नहीं है । जो मदद है वो लोनी के ज़िम्मेदार लोग। वो ही लगे हैं और वो ही कर रहें हैं ।
न्यूज़क्लिक : निज़ाम भाई अभी तक कितने लोग यहाँ आ चुके हैं ?
गौरी मुहम्मद शौक़ीन (प्रभारी, ज़ीनत-ए-इस्लाम मदरसा ) : यहाँ दो हज़ार (२०००) परिवार लोनी में आ चुके हैं ।
न्यूज़क्लिक : दो हज़ार लोग या दो हज़ार परिवार ?
गौरी मुहम्मद शौक़ीन (प्रभारी, ज़ीनत-ए-इस्लाम मदरसा ) : दो हज़ार परिवार । दो ढाई हज़ार से ज़्यादा लोग तो हमारे ज़ीनत-ए-इस्लाम मदरसे में इस समय मौज़ूद हैं । लेकिन पूरे लोनी में कुछ अशोक विहार में,कुछ कमला नगर में हैं। और दंगा कहाँ कहाँ भड़का उन सब गाँवों नाम सौंटी है, मुकनपुर है, रठौरा है ,किरठल है,सिरसली है और जी धनौरा है, बज़ीदपुर है, कुण्डबा है, बाबरी है, फुगाना है,खरड है और जी नाला है,ये सारे गाँव हैं ।
Testimonials: Muzaffarnagar Riot Victims-2
Text plate 1 : Several people from Muzaffarnagar fled to Loni and areas bordering Delhi following the communal riots that broke out on August 27th. The number of refugees in these areas are well over 10,000.
Text plate 2 : Newsclick spoke to some of the riot victims staying at a make-shift relief camp in Zeenat-e-Islam Madrassa in Loni. Over 2,500 refugees are staying in this camp. No government help has come in as yet.
टेक्स्ट प्लेट १ : मुज़फ्फ़रनगर में २९ अगस्त को साम्प्रदायिक दंगे भड़कने के बाद लोनी और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में भारी तादाद में लोगों ने शरण लिया । इन शरणार्थियों की संख्या १०,००० से भी ज़्यादा है ।
टेक्स्ट प्लेट २ : न्यूज़क्लिक ने लोनी के ज़ीनत-ए-इस्लाम मदरसे ठहमेंरे हुए शरणार्थियों से बात करी । इस मदरसे में २५०० से भी ज़्यादा लोग ठहरे हुए हैं और अभी तक कोई सरकारी मदद इन तक नहीं पहुंची ।
इरफ़ान ( भाजु गाँव ) : मेरे दो बच्चे और थे एक लड़की और एक लड़का, वो दोनों लापता हैं , मेरी बीवी लापता है। ये लड़का मिल गया था मुझे, मैं इसे लेकर भाग आया। पता नहीं कैसे-कैसे आया हूँ । यहाँ आकर मुझे कुछ राहत मिली है। मैं दुकान पर गया था लड़के को लेकर चीज़ दिलाने, वहां से जब आया तो हो-हल्ला हो रहा था, जी कहने लगे ऐसे मार काट हो रही है, तुम्हारे घर का घेराव हो गया है, कोई नहीं है वहां पर ,तुम इसे ( लड़के ) लेकर यहीं से निकल जाओ तो इसीलिए मैं इसे लेकर भाग आया । एक घर में पनाह ली थी एक रात की, फिर वहां से निकला जान बचाकर मुश्किल से मैं यहाँ तक पहुंचा हूँ । रिश्तेदारी में मैंने बातचीत की , अपनी घरवाली का पता लगाया, वहां (घर) से कुछ भी नहीं मिला ।
न्यूज़क्लिक : कितने दिन हो गए आपको यहाँ आये हुए ?
इरफ़ान ( भाजु गाँव ) : आठ-नौ दिन हो गए जी मुझे ऐसे ही, घरवाली का पता लगते हुए ।
न्यूज़क्लिक : आप वहां पर क्या काम करते थे ?
इरफ़ान ( भाजु गाँव ) : मैं रिक्शा चलता था वहां पर।
न्यूज़क्लिक : इरफ़ान भाई आपको जरा सा भी अंदेशा था की ऐसा कुछ हो सकता है ? दंगा भड़क सकता है ?
इरफ़ान ( भाजु गाँव ) : नहीं जी, हम तो सीधे-साधे आदमी हैं, सब प्यार मोहब्बत से रहते थे, अचानक ही ऐसा हो जायेगा हमें कुछ पता नहीं था।
दंगा पीड़ित ( बावली गाँव ) : अपने बच्चे को लेकर भागे थे जी, मार काट होने लगी तो पहले मैं निकल के भागी वहां से , इसके पापा ( मेरे पती ) तो बाद में आये, मैं पहले निकल गयी थी वहां से ।
न्यूज़क्लिक : आपकी बच्ची कितनी बड़ी थी जब आप भागी वहां से ?
दंगा पीड़ित ( बावली गाँव ) : तीन दिन की बच्ची थी गोद में इसे लेकर चली थी मैं, टेम्पू में बैठ कर आई । मतलब कि गोली मार रहे थे जाट लोग , खेतों में भी, जहाँ भी देखते, देखते ही मार रहे थे, गुंडे बदमाश बुला रखे थे । वो लोग लडकियों को उठा कर बलात्कार भी कर देते हैं ,कहीं भी, खेतों में उठा कर। सुमन अरोड़ा ( नर्स ) : जो हमारे सीनियर डॉक्टर हैं वो भी मौज़ूद हैं । और हमारा सारा स्टाफ इसमें लगा हुआ है इनकी सेवा के लिये। हमलोग ये नहीं देख रहे कि ये कौन से धर्म के हैं, हमें बहुत बुरा लग रहा है जो इनके साथ हुआ है उससे ।
न्यूज़क्लिक :अब तक किस तरह के केस आ रहें हैं आपके पास ?
सुमन अरोड़ा ( नर्स ) : डायरिया है, दस्त है , बच्चों को फीवर है, उल्टियाँ हैं, अभी तक तो इस तरह के केस आयें हैं। असल में इन दिनों डेंगू का मौसम चल रहा है, मलेरिया है, वायरल है । हमें ये महसूस होता है कि ये बीमारी अगर लम्बी खिंच गयीं तो कई लोगों की जान भी जा सकती है । कुछ गायनो के मरीज़ भी हैं, जैसे डिलीवर होकर आयें हैं और उनका बछादानी खिसक के (डर से ) नीचे आ जाना इस तरह के केस आये हैं । और जिनकी उम्र थोड़ी ज़्यादा है वो काफी डरे हुए हैं घबरा रहे हैं । वो अपनी दिक्कत भी नहीं कह रहे हैं ।
Testimonials: Muzaffarnagar Riot Victims-3
Text plate 1 : Several people from Muzaffarnagar fled to Loni and areas bordering Delhi following the communal riots that broke out on August 27th. The number of refugees in these areas are well over 10,000.
Text plate 2 : Newsclick spoke to some of the riot victims staying at a make-shift relief camp in Zeenat-e-Islam Madrassa in Loni. Over 2,500 refugees are staying in this camp. No government help has come in as yet.
टेक्स्ट प्लेट १ : मुज़फ्फ़रनगर में २९ अगस्त को साम्प्रदायिक दंगे भड़कने के बाद लोनी और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में भारी तादाद में लोगों ने शरण लिया । इन शरणार्थियों की संख्या १०,००० से भी ज़्यादा है ।
टेक्स्ट प्लेट २ : न्यूज़क्लिक ने लोनी के ज़ीनत-ए-इस्लाम मदरसे में ठहरे हुए शरणार्थियों से बात करी । इस मदरसे में २५०० से भी ज़्यादा लोग ठहरे हुए हैं और अभी तक कोई सरकारी मदद इन तक नहीं पहुंची ।
भुट्टो : यहाँ हमें पाँच-छः दिन हो गए वहां से आये हुए, वहां मस्ज़िद में आग लगा दी , गोलीयां ख़ूब चली जी, हम वहां से घर से निकल कर, घर-बार सब छोड़ कर आ गए । ईख में आ गए, दस किलोमीटर पैदल चले, जब जाकर हमने अपनी जान बचाई । ये हमारी घरवाली है, इसके पापा को भी मार दिया, इसकी मम्मी भी मार दी । जब झगड़ा होने लगा, पता लग गया सभी गाँव में कि मार-काट हो रही है तो हम वहां से चल दिए । रात को वहां पर गोली चली तब हम घर छोड़कर अपनी जान बचाकर वहां से भागे ।
अन्य शरणार्थी : घरों में भी आग लगा दिये । डंगर-ढोर, सब घर-बार यूँ ही खुला छोड़कर भागे हम । भागमभाग रही, रातों-रात निकले हम जंगल के रस्ते से ।
जैस्मिन ( तुगाना गाँव ) : बोल रहे थे कि इनके सारे घरों को जला दो, इनके बच्चों को मार डालो , इनकी लड़कियों को उठा लो । पता नहीं हमारे माँ -बाप कहाँ होंगे ? किस हाल में होंगे ?
न्यूज़क्लिक : क्या किसी से बात हो पायी है वहां पर ?
जैस्मिन ( तुगाना गाँव ) : किसी से नहीं हो पायी । बिज़ली देनी बंद कर दी थी चार दिन पहले से ही, कह दिया था इनके मोबाइल में पैसे मत डालो, किसी ने पैसे भी नहीं डाले ताकि हम किसी से बात न कर लें, कही जाने नहीं दिया , सबने रस्ते घेर लिए की जब भी कोई मुसलमान जाये उसे मार दें । हम रात को तीन बजे भागे, बहुत दूर तक पैदल चलना पड़ा । हमारे पैरों में चप्पल नहीं हैं, कपडे नहीं हैं लट्टे नहीं हैं, रात में खेतों में से भागे, दूसरे गाँव जाकर बस पकड़ी सुबह- सुबह । बस में भी बोल रहे थे ये मुसलमान हैं, इन्हें मारो । एक बस वाला बोला रहने दो बिचारों को ।
एक अन्य शरणार्थी : जी पुलिस ने भी हमारी कोई मदद नहीं की, किसी ने हमारी मदद नहीं की, पुलिस के पास रात को ग्यारह बजे फ़ोन किया तो पुलिस बोली तुम झूट बोलते हो ।
जैस्मिन ( तुगाना गाँव ) : बोले कि सब मुसलमानों की तलाशी ली जाएगी कि तुम्हारे पास हथियार हैं, हम गरीब आदमी हम कहाँ से लायेंगे हथियार ? हमारे घर में सब्ज़ी छीलने तक को चाकू भी नहीं है , हमारे पास कहाँ से आयेंगे हथियार ?
न्यूज़क्लिक : नर्गिस क्या हुआ था वहां पर, तुम्हें कितने दिन हो गए यहाँ आये हुए ?
Testimonials: Muzaffarnagar Riot Victims-4
Text plate 1 : Several people from Muzaffarnagar fled to Loni and areas bordering Delhi following the communal riots that broke out on August 27th. The number of refugees in these areas are well over 10,000.
Text plate 2 : Newsclick spoke to some of the riot victims staying at a make-shift relief camp in Zeenat-e-Islam Madrassa in Loni. Over 2,500 refugees are staying in this camp. No government help has come in as yet.
टेक्स्ट प्लेट १ : मुज़फ्फ़रनगर में २९ अगस्त को साम्प्रदायिक दंगे भड़कने के बाद लोनी और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में भारी तादाद में लोगों ने शरण लिया । इन शरणार्थियों की संख्या १०,००० से भी ज़्यादा है ।
टेक्स्ट प्लेट २ : न्यूज़क्लिक ने लोनी के ज़ीनत-ए-इस्लाम मदरसे ठहमेंरे हुए शरणार्थियों से बात करी । इस मदरसे में २५०० से भी ज़्यादा लोग ठहरे हुए हैं और अभी तक कोई सरकारी मदद इन तक नहीं पहुंची ।
सलीम ( धरोना सिलवा नगर , बागपत ज़िला ) : वहां हमारे सात- आठ परिवार एक साथ रहते थे , गाँव के बिल्कुल बाहर । गाँव के दूसरी साइड में भी बहुत मुसलमान रहते थे । हमारे ख़िलाफ साजिश रची गयी है , ये सब उनकी जानी पहचानी योजना थी । सब एक साथ रह रहे थे कोई ख़तरे का आभास नहीं था, लेकिन एक रात तीन सौ आदमियों ने हमारे घर को घेर लिया। पीछे हमारे जंगल है, तीन साइड से हमारे घर को तीन सौ आदमियों ने घेर लिया , फायरिंग की गयी , हथियार वैगैरह थे उनके पास, पूरा आतंक मचाया उन लोगों ने जिससे हम घर से भागें, लेकिन हम घर से नहीं भागे । उन्होंने हमला नहीं किया, हमने पुलिस को फ़ोन किया । दारोगा ने कोई कार्यवाही नहीं की, बोले बात करेंगे, देखेंगे । अगर तुमने झूट बोला सालों तो तुम्हें अंदर कर देंगे । ये किया उन्होंने । एस.ओ. को फ़ोन किया तो उसने बोला थाने में हवलदार ही नहीं है। फिर हमारे एक रिश्तेदार ने नंबर दिया आई.जी. का, उन्हें फ़ोन किया, मेरठ में मुसलमान आई.जी. है । उन्होंने एस.ओ. को गाली-वाली देकर घर पर भेजा । तब तक उन लोगों ने हमला नहीं किया था । अच्छा उनके घर पर आने के बाद भूतपूर्व प्रधान दो लड़कों के साथ उसके पास आये, उनकी पुलिस वालों से पुरानी जान पहचान थी बोले दूध लायें आपके लिए, तो एस.ओ. बोले कि दो घंटे हम सोयेंगे तुम अपने घर जाओ दो घंटे हम सो रहें हैं । उनको ये इशारा किया कि दो घंटे में तुम इनका सफ़ाया कर दो लेकिन उन्होंने हमला नहीं किया । हमने एक रात गुज़ार दी । दूसरे रात हमने सोचा गाँव के अन्दर जो हमारे माकन हैं हम उनमे रहेंगे, अंदर रहेंगे । अंदर भी पूरी रात को उन्होंने साजिश की और हमारे पीछे तबल, लाठी, बल्लम, भाले लेकर आ गए तो हम वहां से दूसरी तरफ भाग गए । किसी ने हमारी मदद करने की कोशिश नहीं की, सबने रास्ते में अपने आदमी बैठा दिये । हम छुपते छुपाते ऐसे निकलें हैं वहां से । हमारे किसी बन्दे ने बोला कि यहाँ से निकल लो तभी फायदे में रहेंगे । उनका ये प्लान था की इन सबको इकट्ठे मारो, एक भी बच्चा बचना नहीं चाहिए ।
न्यूज़क्लिक : आपके गाँव में कितने लोग मरे हैं ?
सलीम ( धरोना सिलवा नगर , बागपत ज़िला ) : हमारे गाँव में दो घंटे फायरिंग हुई है, जबावी फायरिंग हुई है, दोनों तरफ से गोलियाँ चलीं हैं । मरा कोई नहीं है । कई लोग घायल हुए हैं, और एस.ओ. ने ये बोल दिया की ये झूठी अफवाह थी ।
न्यूज़क्लिक : क्या कुछ लोग लापता भी हैं ?
सलीम ( धरोना सिलवा नगर , बागपत ज़िला ) : हम तो वहां से चले आये, लेकिन कौन लापता है, कौन कहाँ है हमें कुछ खबर नहीं । गाँव में किसका क्या हुआ किसी के पास कोई खबर नहीं है ।
Get the latest reports & analysis with people's perspective on Protests, movements & deep analytical videos, discussions of the current affairs in your Telegram app. Subscribe to NewsClick's Telegram channel & get Real-Time updates on stories, as they get published on our website.